
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है। भिलाई के कारोबारी दीपेश टांक को जमीन-फरोख्त मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। धमधा रोड के पास 51 एकड़ जमीन के सौदे से इसका नाम जुड़ा है। ईडी के अफसरों ने आठ दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद अदालत ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की। दीपेश टांक अब चार दिनों तक ईडी की कस्टडी में रहेगा और उससे पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार दीपेश टांक ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को 51 एकड़ जमीन बेची थी। इसी गड़बड़ी के आरोप पर ईडी ने दीपेश को गिरफ्तार किया है। ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद दिपेश टांक को विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले में दीपेश टांक ने बीते 9 दिसंबर को कोर्ट में ईडी द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत की थी। अब चार दिन तक ईडी की कस्टडी में दीपेश टांक से पूछताछ होगी।