अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस ने इस बार एक बेटे को जन्म दिया है.
नई दिल्ली : Virat Kohli Anushka Sharma blessed with baby boy: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस ने इस बार एक बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी अनुष्का और विराट ने एक पोस्ट के जरिए अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा है, “बहुत ख़ुशी के साथ हम बता रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने बेबी बॉय अकाय को वेलकम किया. वामिका का छोटा भाई इस दुनिया में आ गया है”. एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “हमें आपकी दुआ और आशीर्वाद चाहिए. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी निजता का ध्यान रखें”.
अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स ने भी प्यार की बौछार कर दी है. फैन्स कमेन्ट सेक्शन में कपल को दूसरी बार माता-पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं. कुछ ही देर में पोस्ट को दस लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, “बहुत बहुत बधाई हो अनुष्का विराट”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आप दोनों को बहुत बधाई. वामिका का छोटा भाई आ गया”. एक और यूजर लिखते हैं, “ये जानकर बहुत खुशी हुई. गॉड ब्लेस यू”.