तिल्दा नेवरा ,,चोरी .चोरी. चोरी, शहर में चोरी का होना आम बात हो गई है, पहली चोरी का पता चलता नहीं है और दूसरी चोरी हो जाती है, 2 दिन पहले दो चोरियां हुई थी, बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात शहर में दो और चोरी हो गई, इस बार तो चोरों ने पुलिस को एक प्रकार से ललकारते हुए चोरी को अंजाम दिया है.. चोरों ने जिस दो मोबाइल दुकानों को निशाना बनाया है वे दोनों दुकाने थाने के सामने या कहा जाए थाने के गेट से मात्र 20 मीटर दूरी पर संचालित है..
इतना ही नहीं जिस चौक और स्टेशन रोडये दुकाने संचालित है यह मार्ग इतना व्यस्त है कि 24 घंटे लोगों का आवागमन होता रहता है ..सीसीटीवी में कैद अज्ञात चोर 1:28 पर शटर के सामने खड़े दिख रहे हैं .. जबकि इस टाइम पर पुलिस की गाड़ियां गश्त कर रही थी… लेकिन चोरों ने चैलेंज करते हुए दरवाजे का शटर उठाया और अंदर की लाइट जला कर आराम से मोबाइल के डिब्बों से मोबाइल को निकालकर दुकान खाली कर निकल गए.. जबकि थाने के साथ हर चौक चौराहे पर पुलिस ने लोगों से लाखों रुपए चंदा करके सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं लेकिन वे सारे कैमरे व्यर्थ साबित हो गए, दो अज्ञात चोर सीसीटीवी जरूर दिख रहे हैं लेकिन सीसीटीवी में कैद उनके चेहरे को पहचान पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल है.. मात्र 2 दिन पहले ही इन दो दुकानों के बगल की एक दवाई दुकान में चोरों ने इसी स्टाइल में चोरी की थी साथ ही इन दोनों दुकानों के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के घेरे के अंदर बने शिव मंदिर की पेटी से भी रुपए चुराए और फरार हो गए थे..
टीआई मोहसिन खान का कहना है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में लगी हुई है..तिल्दा कैम्प निवासी विजय रोचलानी की थाने के सामने ओम मोबाइल के नाम से दुकान संचालित है गरीब परिवार का विजय भाई के साथ दुकान चलाता है| रोज की तरह दोनों भाई बुधवार की रात 9 बजे दिन भर की हुई बिक्री के पेसो को गल्ले में रखकर दुकान बंद कर घर गए थे.. उसी दुकान की दीवाल से जुड़ी हुई शारदा मोबाइल है इस दुकान का संचालक किशोर भी अपनी दुकान बंद कर घर गया था,, और गुरुवार को सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के ताले तो लगे हुए थे लेकिन शटर थोड़ा सा ऊपर उठा हुआ था वेसमझ गए कि दुकान से चोरी हुई है दोनों दुकान मालिकों ने जब ताला खोलकर दूसरा शटर उठाया तो दुकान में रखी सभी नई मोबाइल के साथ ग्राहकों के द्वारा रिपेयरिंग के लिए दी गई मोबाइल गायब थी ,,और गले के अंदर रखा हुआ 20 हजार और दूसरे दुकान के गले में रखा हुआ 18 हजार गायब था|
उधर चोरी की सूचना देने दोनों दुकानदार थाने गए और चोरी की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने यह कह कर सारी मोबाइल की चोरी होने का fir दर्ज नहीं किया .. पुलिस ने उनसे यह कहा कि फिलहाल emei नंबर वाली मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कराए, चोर के पकडाने के बाद सारी मोबाइल जप्त हो जाएगी, इतना ही नहीं नगद रुपए में भी पुलिस ने आधी रकम का ही रिपोर्ट उल्लेख किया है इस पर पुलिस ने दुकान मालिक को तर्क दिया कि यदि ज्यादा रकम दिखाएंगे तो चोर पकड़ आने के बाद आप सिद्ध नहीं कर पाएंगे कि रुपए आपके थे| पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है.. लगातार हो रही चोरियों का कारण शहर में जुआ सट्टा होना बताया जा रहा है, उधर थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर चोरी वारदात को अंजाम दिया गया। जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने से व्यवसायियों में काफी नाराजगी है|