रायपुर। शराब घोटाले का तार जोड़ते हुए ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह राजधानी के दो बड़े होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा व मनदीप चावला के ठिकानों पर दबिश दी है। वहीं एक पुराने बीड़ी कारोबारी के घर भी ईडी के पहुंचने की खबर हैं। गौरतलब है कि होरा व चावला के यहां पहले आयकर विभाग छापा मार चुकी है।