Tuesday, January 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़नए टीआई ने सिखाया गुंडों को सबक,शहर में निकाला जुलूस.. पुलिस की...

नए टीआई ने सिखाया गुंडों को सबक,शहर में निकाला जुलूस.. पुलिस की लट्ठ पढ़ते ही बदमाश बोलने लगे अपराध करना पाप है…. पुलिस हमारी बाप है.

कुणाल शर्मा तिल्दा 

तिल्दा नेवरा शहर के थाने में 3 दिन पूर्व पदस्थ हुए पदस्थ टी,आई सुदर्शन ध्रुव ने बलवा कर चाकू चलाने वाले बदमाशों का शनिवार को जुलूस निकाला अपने आपको रंगदार बता कर मारपीट करने वाले इन बदमाशों से सरेआम उठक बैठक भी लगवाई उसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भूमिया में निषाद परिवार के घर हो रही शादी की बारात लेकर दूल्हा बारत लेकर टंडवा जा रहे थे, बारात में तिल्दा के कुछ युवक भी शामिल हुए थे, तभी बीच में बारातियों के बीच आपस में विवाद हो गया. उसके बाद कुछ युवक तिल्दा आ गए और हथियारों से लैस होकर वापस बरात में पहुंच गए और जिन युवकों के साथ विवाद हुआ था उनकी जमकर पिटाई कर दी,

तभी कुछ युवको ने प्रकाश और दोहन निषाद पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से एक युवक के पेट में और दूसरे युवक के कांधे पर चाकू मारे गए थे.. उधर जब इस वारदात की जानकारी पुलिस को मिली तो स्वयं टी.आई सुदर्शन ध्रुव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, और मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल मारपीट करने वालों की खोजबीन शुरू कर दी,, और कुछ ही देर में आधा दर्जन युवकों को पकड़ लिया,, उनके पास से हथियार भी पुलिस ने जप्त कर बलवा के साथ धारा 307 के तहत 9 लोगों के विरुद्ध नामजद और अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया|उधर गंभीर रूप से घायल प्रकाश और दोहन को रायपुर रेफर कर बचे आरोपियों की पुलिस तलाश में लग गई, और सुबह तीन और आरोपियों को हिरासत में ले लिया..

सभी आरोपियों को बलवा के 307के तहत  गिरफ्तार कर शाम को बदमाशों को सबक सिखाने के लिए जुलूस निकालकर न्यायालय तक ले जाया गया बदमाश पुलिस के लट् पढ़ते ही बोलने लगे अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.. न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.. आरोपियों ने भूषण निषाद देवेंद्र निषाद दिनेश निषाद जितेंद्र निषाद चेतन चेलक रुपेश सेन राकेश यादव राजेश पटेल टिकेंद्र निषाद शामिल है

:वर्जन-

गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बदमाश या तो सुधर जाए या फिर पुलिस बदमाशों को सुधार देगी.. टीआई ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि कोई बदमाश उनके साथ गुंडागर्दी करता है तो उसकी तत्काल थाने में सूचना दें.. ताकि उन पर कड़ी कार्यवाही की जा सके..

सुदर्शन ध्रुव टी आई थाना तिल्दा नेवरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments