अमूमन अप्रैल के अंत में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहता है, लेकिन इस बार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है…
छतीसगढ़ में बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दी है। इस कारण से मौसम सुहावना बना हुआ है और पारा छह डिग्री तक लुढ़क गया है। बीते सप्ताह तक छतीसगढ़ में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी थी। लेकिन अब पांच मई तक बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।
बीते शुक्रवार को र्राजधानी eसे लगे कुछ इलाकों में बारिश हुई और मौसम सुहावना बना रहा। इस कारण से शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 33.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार कि शाम हुई बारिश ने पारा को पूरी तरह से पस्त कर दिया ‘अप्रेल में अमूमन इस समयावधि में तापमान 40 डिग्री के पार ही रहता है। लेकिन अभी पश्चिम विक्षोभ के असर से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं एक मई को एक नया विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसके कारण चार मई तक छतीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होगी। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। इस कारण से तापमान में भी काफी कमी होगी और तापमान 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी।
पांच मई तक लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान हिमाचल व उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां ओलावृष्टि की भी संभावना है। यदि फिर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आया और उसका असर रहा तो फिर से गर्मी से राहत रहेगी। लेकिन इसके बारे में अभी कहना काफी मुश्किल है।