Sunday, March 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़पिता के सामने बेटे ने तड़प-तड़प के तोड़ा दम: 4 साल के...

पिता के सामने बेटे ने तड़प-तड़प के तोड़ा दम: 4 साल के बच्चे के गले में अटकी टॉफी, गोद में लेकर घंटों भटके

बच्चे की मां निशा, पिता शाहरुख व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता शाहरुख का कहना कि कस्बे में चिकित्सक व उपचार सेवाओं का अभाव है।

ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा कस्बे के मोहल्ला शांतिनगर में चार साल के मासूम दानियाल के गले में टॉफी फंसने पर उसके पिता शाहरूख व अन्य परिजन चार घंटे तक इलाज के लिए भटकते रहे। कस्बे में उपयुक्त इलाज न होने के कारण वह बच्चे को पड़ोसी जिले बुलंदशहर में लेकर पहुंचे। वहां भी वह कई चिकित्सक व अस्पताल में बच्चे को लेकर पहुंचे लेकिन मासूम की दम घुटने के कारण जान नहीं बच पाई। परिजन ने सोमवार को बच्चे का शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। परिजन दुकानदारों से इस तरह बच्चों को टॉफी न देने की अपील कर रहे हैं।

कस्बे के मोहल्ला शांति नगर के रहने वाले शाहरुख के इकलौते बेटे 4 वर्षीय दानियाल की रविवार रात मौत हो गई थी। दानियाल के बाबा इकबाल खां ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे दानियाल ने खाना खाया था। खाना खाने के बाद वह मोहल्ले की ही एक दुकान से टॉफी खरीदी थी। टॉफी खाने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।

दानियाल को तीन-चार हिचकियां आईं और वह जमीन पर गिर गया। टॉफी उसके गले में फंस गई थी। छटपटाते बच्चे को परिजन गोद में लेकर गले से लगाते हुए कस्बे के क्लीनिक पर ले गए। जहां पर सही उपचार न मिलने के चलते वे उसे झाझर स्थित अस्पताल में ले गए जहां से उसे बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया गया। 

मासूम बच्चे को बुलंदशहर के कई निजी चिकित्सकों के पास ले जाने के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने गले में टॉफी फंसने से दम घुटने के कारण उसकी मौत होना बताया है। 

बच्चे की मां निशा, पिता शाहरुख व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता शाहरुख का कहना कि कस्बे में चिकित्सक व उपचार सेवाओं का अभाव है। अगर यहां सही उपचार होता तो उनके बच्चे की जान बच सकती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments