तिल्दा नेवरा स्टेशन चौक पर स्थित पीआर ज्वेलर्स के द्वारा 5 हजार की ज्वेलरी खरीदी पर दिए जा रहे इनामी कूपन कि गांव-गांव में चर्चा हो रही है..लोगों का कहना है कि जूलरी खरीदी के साथ दिए जा रहे इनामी कूपन से लोगों का पी.आर ज्वेलर्स के प्रति और भी विश्वास बढ़ गया है.. क्षेत्र में पी.आर ज्वेलर्स की एक अलग ही पहचान है.
इनामी योजना से दुकान की पहचान को और भी बढ़ा दिया है ..
1 मार्च से शुरू हुई इनामी योजना में अब तक 15 से भी अधिक लोगों को ज्वेलरी खरीदी के साथ मिले कूपन में रंगीन एलइडी टीवी मिल चुकी है.. इसी कड़ी में 20 मार्च को खोले गए इनामी ड्रा में शहर से लगे ग्राम खपरी खुर्द निवासी संजय वर्मा के नाम ड्रा खुला तो संजय खुशी से झूम उठा…संचालक प्रदीप अग्रवाल ने संजय को इनाम में एलइडी टीवी देकर बधाई दी ,उन्होंने बताया कि यह योजना 30 अप्रैल तक चलेगी.. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी जूलरी के साथ लोगों को अधिक से अधिक फायदा मिले