Monday, January 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़पूर्णत्व प्राप्ति सद्गुरु की कृपा से:सिद्ध योगी स्वामी कृष्णानंद

पूर्णत्व प्राप्ति सद्गुरु की कृपा से:सिद्ध योगी स्वामी कृष्णानंद

तिल्दा नेवरा-सदगुरु धाम गौरखेड़ा  में राम रसायन यज्ञ के तीसरे दिन पर हिमालय के सिद्ध योगी स्वामी कृष्णानंद जी ने दिव्य प्रवचन में कहा जब तक व्यक्ति किसी समय के सद्गुरु का सानिध्य लाभ प्राप्त नहीं होता है तब तक परमात्मा प्राप्ति संभव नहीं है

जीव व शिव के बीच की यात्रा उस परम तत्व को उतारा हुआ पूर्ण पुरुष गुरु ही कर सकता है सामान्यता: वर्तमान में गाना नाचना धर्म की धूरे बन गई है जो पाखंडवाद की जननी बन गई है ।

भगवान शंकर जी जब मां पार्वती जी को अमरकथा रूपी सूत्र प्रदान किए मां पार्वती जब उस सूत्र को पाकर शक्ति स्वरूपा बन गई उनके मन में विस्मय बढ़ गया कि वह किसका ध्यान पूजन जप करें कि मोक्ष अर्थात परम तत्व को उपलब्ध हो जाए तब अपने संसय को मिटाने हेतु भगवान शिव से निराकारण की याचना की

भगवान शिव ने गुरु गीता में उपदेश दिया उसे ही मां को आदेश दिया बोले हे देवी ध्यान करो गुरु मूर्ति का पूजा करो गुरु पद का मंत्र जो सदगुरु ने दीक्षा में दिया है उसी का जाप करे तथा परम तत्व को उपलब्ध केवल सदगुरुदेव की कृपा प्रदान कर सकती है

आचार्य संतोष शर्मा  ने जानकारी प्रदान की विश्व घुम जाइये कहीं आपको कोई कथा वाचक महंत आपको साधना देने में सक्षम हो लेकिन सदगुरुदेव कृष्णानंद जी महाराज समग्र मानव समाज के कल्याण हेतु विभिन्न साधना पद्धति मुक्त हस्त से प्रदान कर रहे हैं 5 जनवरी को ब्रह्म दीक्षा व छेरछेरा पुन्नी पर यज्ञ सत्संग की पूर्णाहुति है यहां से स्वामी जी तीर्थराज प्रयाग जाएंगे

आयोजन समिति के कार्यक्रम महेंद्र वर्मा हेमंत साहू योगेश वर्मा प्रदीप दिनेश लाल नेपाली राजेश कमल शर्मा लक्ष्मी नारायण शर्मा तुलाराम वर्मा रामानुजाचार्य मधुबनी रेणु पटेल लक्ष्मी बघेल आदित्य बाघमार माधुरी मां अनंतेश्वरी समग्र सदविप्र व कबीर सैनिक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments