रायपुर। पुलिस महकमे का दंबग चेहरा पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी कल 31 मार्च को सेवानिवृत हो रहे हैं। ड्यूटी में जहां वे कड़क थे वहीं काफी सहज सरल व मिलनसार अफसर के रूप में उनकी पहचान रही। पुलिस विभाग में वे 86बैच के अफसर थे और अभी वर्तमान में एसीबी व ईओडब्ल्यू के प्रमुख रुप में जिम्मेदारी निभा रहे थे।