Monday, November 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर, तखतपुर में मनाया गया,...

प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर, तखतपुर में मनाया गया, छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

तखतपुर टेकचंद कारडा

राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर शनिवार को तखतपुर के पंचायत खरकेना में  छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इस मौके पर खरकेना पंचायत के गौठान में आयोजित कार्यक्रम डॉ. रश्मि आशीष सिह के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुआ| कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पाण्डेय ,पूर्व विधायक जगजीतसिंह मक्कड़ जनपद सदस्य योगेश साहू,ग्राम सरपँच परमेश्वर साहू, लक्ष्मीकांत ,बिहारी देवांगन,अजय देवांगन ,जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता,राजू ठाकुर,ढकेल साहू,लोमश साहू,दुर्गेश साहू, गंगासाहू, लक्षमण साहू सहित महिला समूह गौठान समुह व ग्राम वासी उपस्थित थे।”इस अवसर पर डॉ. रश्मि सिह ने शासन की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा सर्कार ने जो कार्य चार साल में किए है वे भजपा के 15 सालो मे किए कार्यो से अधिक है |

एक अन्य कार्यक्रम में  नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर द्वारा  कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर श्रम का सम्मान कार्यक्रम कांग्रेस कार्यलय मेंआयोजित कर स्वच्छता दीदियों को कंबल वितरित किया गया और उनको सरकार की योजना की जानकारी दी गई |कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास, ,सुरेश ठाकुर,अजय देवांगन, ,, बिहारी देवांगन , मुकीम अंसारी ,बसंत गुप्ता. मोहित राजपुत. सुनील जांगडे ,संदीप पटेल दिनेश देवांगन मनोज ठाकुर विशाल राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments