प्राचार्य टीपी वर्मा की सेवानिवृत्ति पर शिष्यों ने किया सम्मान
तिल्दा नेवरा ;पत्रिका न्यूज़ फोटोटोहड़ा है हाईस्कुल के प्रचार्य एव योग गुरु टीपी वर्मा के आज सेवा निर्वित होने पर स्थानीय झूलेलाल मंदिर हाल में उनके शिष्यों ने तिलक लगाकर शाल श्रीफल भेटकर उनको सम्मानित किया गया..।शिक्षक कॉलोनी निवासी टीपी वर्मा पिछले 10 सालों से झूलेलाल मंदिर में नि;शुल्क योगाभ्यास कराते हैं।रविवार को उनका जन्मदिन था,इस मौके पर केक काटकर सत्यपाल खूबचंदानी हीरानंद भोजवानी ,किशोरकुमार, गोवर्धन भागवानी’ ललितअग्रवाल,भुनेश्वर वर्मा जीवनलाल वर्मा , हरीशकुमार ,राजकुमार देवांगन नकुल राम सिन्हा, लालचंद आदि के द्वरा बधाई दी गई |
इस मौके पर केक काटकर सत्यपाल खूबचंदानी हीरानंद भोजवानी ,किशोरकुमार, गोवर्धन भागवानी’ ललित अग्रवाल, भुनेश्वर वर्मा जीवनलाल वर्मा , हरीशकुमार ,राजकुमार देवांगन नकुल राम सिन्हा, लालचंद आदि के द्वरा बधाई दी गई |