सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया की टीम बिलासपुर पहुंच गई है, इस फिल्म में को-स्टार कोमल चौटाला की भूमिका निभाने वाली झारखंड की चित्रांशी रावत और छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले ध्रुवादित्य की शुक्रवार को मेहंदी की रस्में निभाई गई। इस दौरान कपल ढोल तासों की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए। एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ चित्रांशी रावत ने जोरदार डांस किया।
ध्रुवादित्य और चित्रांशी की शादी की तैयारी अब अंतिम दौर पर है। दोनों लंबे समय तक तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी से जुड़े नए अपडेट सामने आ रहे थे। बिलासपुर के होटल ईस्ट पार्क में शनिवार को दोनों सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। चित्रांशी और ध्रुवादित्य की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें चित्रांशी ने जमकर ठुमके लगाए। इस समारोह में चक दे इंडिया की टीम की सीमा आजमी व अन्य सदस्य भी शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने चित्रांशी के साथ खूब मस्ती और जमकर थिरकते दिखे
फिल्म और टीवी अभिनेत्री चित्रांशी रावत होटल में खास अंदाज में नजर आईं। अपनी शादी को लेकर वह काफी एक्साइटेट दिखीं और खुशी का इजहार भी किया। अपनी सहेलियों के साथ मेहंदी सेलिब्रेट किया और उनके साथ थिरकतीं रहीं।
इस दौरान अदाकारा सीमा आजमी ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। दोनों मेरे दोस्त हैं। चित्रांशी के साथ मैं चक दे में थीं। इसलिए दोस्त की शादी में शामिल होने आई हूं। यह हमारे घर की शादी है। होटल को सजाया गया है और यहां काफी मजा आ रहा है। मुझे लग रहा था कि पहले नहीं आ पाऊंगी, फाइनली मैं यहां आ गई और अब यहां मस्ती करना है
बलवीर कौर, गुंजन, रानी और विद्या भी पहुंची
चित्रांशी और धुवादित्य की शादी में सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया की टीम पहुंच गईं, जो मेहंदी सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। इस दौरान फिल्म में काम कर चुकी बलवीर कौर, गुंजन लखानी, रानी विस्फोटा और विद्या नायक ढोल तासों पर थिरकते रहे और खूब इंजॉय किया। शनिवार को शादी में कई सेलिब्रेटिज के आने की बात कही जा रही है।
ध्रुवादित्य ने रेडियो मिर्ची के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद मुंबई में सेट हो गए। उन्होंने वेब सीरिज के साथ ही कई फिल्मों में काम किया। वर्तमान में एक अभिनेता और लेखक के रूप में प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
कल होटल ईस्ट पार्क में होगी शादी
होटल ईस्ट पार्क के ओनर रितुराज वाजपेयी ने बताया कि ध्रुवादित्य उनके दोस्त हैं। ध्रुवादित्य को छत्तीसगढ़ से काफी लगाव है। इसलिए उन्होंने शादी के लिए बिलासपुर में उनके होटल को चुना। रितुराज ने बताया कि 11 साल के रिश्ते के बाद बहुत प्यार करने वाला जोड़ा आखिरकार अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जा रहा है।