Tuesday, January 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़बुढ़ातालाब के पास से शीघ्र ही धरना स्थल नहीं हटाया गया तो...

बुढ़ातालाब के पास से शीघ्र ही धरना स्थल नहीं हटाया गया तो 27 के बाद चरणबद्ध आंदोलन – प्रमोद दुबे

रायपुर नगर निगम के सभापति के नेतृत्व में व्यापारी संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायपुर। नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे के नेतृत्व में व्यापारी संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल बूढ़ा तालाब धरना स्थल को जनहित में अन्यत्र स्थानांतरित हटाये जाने बाबत कलेक्टर को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि बुढ़ा तालाब के पास से अगर शीघ्र ही धरना स्थल को नहीं हटाया गया तो 27 जनवरी के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न व्यापारी संघ के प्रमुख द्वारा बूढ़ा तालाब के पास आए दिन होने वाले धरना प्रदर्शन के कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। धरना के चलते स्कूल व क्रेज के छात्र-छात्राओं एवं नगर निगम के कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों को ऑफिस पहुंचने एवं सर्राफा व्यापारियों को दुकान चलाने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। धरना के चलते डिग्री गर्ल्स कॉलेज, दानी स्कूल, महंत कॉलेज ,गुरुकुल कॉलेज ,सप्रे शाला होली क्रॉस पेंशन बड़ा होली क्रास बैरन बाजार जेएन पांडे गवर्नमेंट स्कूल सहित अनेक सामान्य लोगों को भी कई दिनों से दूसरे मार्ग से जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बुढ़ा तालाब के आसपास में जिनके मकानों में शोक हो जाती है उनके शव को मारवाड़ी शमशान तक पहुंचना दुभर हो जाता है। 2 दिन पहले पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा जी की परिजनों को शव वाहन को लेकर घंटों खड़ा रहना पड़ा था। इस संबंध में सभापति प्रमोद दुबे सहित अनेक व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कई बार ज्ञापन सौंपकर धरना स्थल को अन्यत्र स्थान ले जाने हेतु ज्ञापन सौंपा था। तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा अक्टूबर 2022 तक धरना स्थल को अन्यत्र ले जाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया।आज नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कंदोई, एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग, आकाश तिवारी ,रितेश त्रिपाठी ,वीरेंद्र देवांगन इंद्रजीत गहलोत,,उत्तम साहू ,जितेंद्र अग्रवाल सहित व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश भंसाली संजय पारख दीपचंद कोटडिया बाकर अब्बास सुयश शर्मा सहित अनेक लोगों ने कलेक्टर को बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा धरना देने वालों को 100 लोगों की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाती है लेकिन धरना देने वाले संघों के हजारों लोग सड़क पर न केवल धरना देते हैं बल्कि दूसरी तरफ उनकी सैकड़ों की संख्या में गाड़ी खड़े होने के चलते स्कूल-कालेज के बच्चे, एंबुलेंस, अस्पताल जाने वाले डिप्रेशन का शिकार होने लगे हैं। व्यापारी एवं सराफा एसोसिएशन कई बार बड़ी संख्या में लोगों के आने के कारण भयभीत रहते हैं। पुरानी बस्ती, लाखे नगर,अश्वनी नगर, बुढ़ापारा, सुंदरनगर चांगोरा भाटा से लगभग 25 हजार नागरिक एवं छात्र-छात्राएं प्रतिदिन उस मार्ग से स्कूल कॉलेज एवं विभिन्न संस्थानों में ड्यूटी में जाते हैं लेकिन दोनों तरफ के मार्ग बंद होने के चलते घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इसके कारण लोग समय पर स्कूल कॉलेज आफिस नहीं पहुंच पाते हैं। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम के सभापति श्री दुबे ने कहा कि अगर शीघ्र ही धरना स्थल नही हटाया गया तो 27 तारीख से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments