Thursday, December 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़भूपेश बघेल और दीपक बैज,अर्बन नक्सलिज्म को बढ़ावा देने वाली बातें कर...

भूपेश बघेल और दीपक बैज,अर्बन नक्सलिज्म को बढ़ावा देने वाली बातें कर रहे हैं:गृहमंत्री विजय शर्मा

रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के कांकेर मुठभेड़ पर आए बयानों पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के लोगों के बयान अर्बन नक्सलिज्म को बढ़ावा देने वाला है। वो सिक्योरिटी फोर्सेस का मनोबल तोड़ने में लगे हैं। दरअसल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए थे। पूर्व CM भूपेश बघेल का भी फर्जी मुठभेड़ वाला बयान वायरल हुआ था।

वहीं कवर्धा में शुक्रवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। उनका हेलीकॉप्टर तय जगह से दूसरी जगह लैंड कर गया। इस दौरान वहां प्रशासन और पुलिस का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। बाइक वाले से लिफ्ट लेकर वे सांसद संतोष पांडेय के घर पहुंचे। हालांकि की मीडिया वालों के सामने उन्होंने इसे साधरण बात कहकर टाल दिया।

जवानों से माफी मांगे, मनोबल कर रहे कमजोर- विजय शर्मा

गृहमंत्री ने भूपेश बघेल और दीपक बैज के बयान पर कहा- अर्बन नक्सलिज्म को बढ़ावा देने वाली बातें कर रहे हैं। जो आदिवासी हैं बस्तर में उनके मन में भ्रम पैदा करने वाला बयान दे रहे हैं। यह जानबूझकर योजना बद्ध तरीके से ऐसा कर रहे हैं इनको सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से माफी मांगनी चाहिए नहीं मांगेंगे माफी तो जनता माफ नहीं करेगी।

फर्जी मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री ने कहा- यह बिल्कुल निराधार बात है कभी ऐसा नहीं होता जो सुरक्षाबल के जवान है वह कभी ऐसा नहीं करते उनका नैतिक बल बहुत ऊंचा होता है। वह फर्जी एनकाउंटर नहीं करते बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। कोई उनका (कांग्रेस नेताओं) वोट बैंक है उसके लिए ऐसा कह रहे हैं, अंदर के क्षेत्र में अन्य पार्टियों ना जा सके इस तरह का भाव उनका होगा।

गृहमंत्री ने कांग्रेस से कहा- मैं फिर से पूछता हूं उनसे कैसे उन्होंने फर्जी कहा आखिर जब पुलिस विभाग ने कहा 29 वर्दी धारी नक्सली मारे गए उनका हथियार बरामद हुआ। अब जब नक्सली ऑर्गेनाइजेशन खुद यह कह रहा है कि 29 लोग मारे गए हैं, अब वह बताएं यह कैसे हुआ।

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा था कि, सरकार दावा कर रही है 29 नक्सली मारे गए। अगर नक्सली ओरिजनल हैं, तो बड़ी कामयाबी है। अगर निर्दोष ग्रामीण हैं, तो सरकार पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा होगा। इस मुठभेड़ की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए।

बैज ने मुठभेड़ की जांच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी।

बैज ने कहा कि, यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों को सरकार लगातार मारने का काम कर रही है। इससे आदिवासियों में भी आक्रोश बढ़ेगा। बीजेपी की सरकार आने के बाद कई फर्जी मुठभेड़ हुई है। कई आदिवासियों को नक्सली बताकर मार दिया गया है।

बैज ने कहा कि, एक महीने पहले कोयलीबेड़ा मुठभेड़ में आदिवासियों को मार दिया गया था। सरकार का स्टैंड इसमें आज भी क्लियर नहीं है। कांग्रेस ने इसमें प्रश्न चिन्ह लगाया, लेकिन अब तक बीजेपी का स्पष्ट बयान नहीं आया है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।

बघेल ने जवानों की बाद में तारीफ की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के 7 घंटे बाद शाम को बयान जारी कर बैज ने कहा कि कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को मिली सफलता ऐतिहासिक है। जवानों की बहादुरी और जांबाजी को सलाम है। कांग्रेस की सरकार ने बीते 5 साल में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मजबूत नीति के साथ काम किया है।

पूर्व CM भूपेश बघेल का ये कहते वीडियो सामने आया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में फर्जी मुठभेड़ हो रही है। बाद में उन्होंने सफाई दी कि ये बयान कांकेर मुठभेड़ के पहले दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments