Sunday, December 8, 2024
Homeशिक्षामंत्री अनुराग ने कांग्रेस के गारंटियों को बताया फेल, कहा- महादेव का...

मंत्री अनुराग ने कांग्रेस के गारंटियों को बताया फेल, कहा- महादेव का श्राप, कांग्रेस हो रही साफ

CG Chunav 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश तक कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल हुई हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा को मुद्दे नजर रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। दूसरे चरण चुनाव में शेष दो ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी दिक्कत नेताओं का दौरा भी जारी है वहीं एक दूसरे ऊपर पर निशाना भी साथ रहे हैं। बीते दिनों मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश तक कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां गौठान घोटाला हुआ, गोबर घोटाला हुआ। अब गौमाता, गंगा मैया, महादेव का श्राप, कांग्रेस साफ।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, वह गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया। 15 सालों में आगे बढ़ाया, लेकिन भूपेश की सरकार ने इस राज्य को चौपट करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को एक बार फिर से सवारने का समय आ गया है। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए शायराना अंदाज में कहा कि झूठे दावे, झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2018 के झूठे वादे और अधूरे वादे उनको आपको बताने आया हूं। सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड रखने और घोटालों की जांच से भाग रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ने सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि आज 5 साल बाद सीएम बघेल से छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- भाग भूपेश भाग, और कितना भागोगे? जनता कह रही है- बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए 2018 के वादों पर कहा कि महतारी सम्मान योजना में मातृशक्ति को 500 रुपए हर महीना देंगे पर नहीं दिया। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को चार रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा करके नहीं दिया। पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराबबंदी नहीं की उल्टे घर-घर शराब पहुंचाई। कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 लाख युवाओं को हर माह 2 हजार 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया। लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, पर नहीं दिया।

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीएससी स्कैम दिया, कांग्रेस नेताओं के परिवार के ही तीन-तीन लोगों को रोजगार मिला, लेकिन छत्तीसगढ़ के नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। कांग्रेस का वादा था कि छात्र-छात्राओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा देंगे, पर नहीं दी। कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक पांच सदस्यीय भूमिहीन ग्रामीण परिवार को घर और बाड़ी के लिए जमीन देंगे, पर नहीं दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 50 हजार शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्तियां पांच साल में नहीं की। भाजपा शासनकाल के दो साल के बकाया बोनस देने का वादा भी कांग्रेस ने पूरा नहीं किया।

छत्तीसगढ़ अकेला ऐसा राज्य नहीं है, जहां कांग्रेस ने झूठे वादे किए। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कांग्रेस के भाई-बहन झूठे वादे करके आए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब 11 माह से राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में मुंह दिखाने नहीं गए।  छत्तीसगढ़ में 20 लाख रुपए का मुफ्त इलाज नहीं मिला, सबको मकान देने की बात की, 200 फूड प्रोसेसिंग युनिट नहीं लगे, वृद्धजनों को 1 कार 500 रुपए पेंशन नहीं मिली। कांग्रेस की गारंटी की ऐसी लंबी सूची है। ये सारी गारंटियां फेल होती दिख रही है।  यह विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को झूठे वादों और झूठी गारंटियों से बचाने का चुनाव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments