धनु
आज का दिन आपके लिए किसी जरूरी कार्य को करने में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको नौकरी में मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और यदि जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आपको व्यापार की कुछ योजनाओं संबंधित आवश्यक जानकारी को किसी के सामने लीक नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं और आपको लेनदेन से संबंधित कोई फैसला बहुत ही सावधानी से लेना होगा।
मकर
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने रुके हुए कामों को प्राथमिकता देनी होगी व बाकी कामों पर को आप कल पर टाल सकते हैं। आज आपके अपने कुछ विरोधी कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपको का एक साथ कई काम आने से आपका मानसिक तनाव भी बढे़गा और अत्यधिक थकान के कारण आपको कमजोरी सिरदर्द, कमजोरी आदि भी महसूस हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी
कुंभ
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में तरक्की मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपके खर्चे भी, लेकिन आप अपनी सामान्य इनकम से भी उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहने वाला है और यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं।
मीन
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा, जिसका आपको फल भी अवश्य मिलेगा, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ न मिलने से वह थोड़ा परेशान रहेंगे और उनके खर्चे भी उनके सिर पर बढ़-चढ़कर उन्हें परेशान करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों की आज अपने बॉस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसमें आपको उनसे कोई भी ऐसी बात नहीं बोलनी है, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ते खराब हो जाए। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।