मेष
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में बड़प्पन दिखाते हुए छोटो की गलतियों को माफ करेंगे और कुछ नये संपर्कों से आज आपको अच्छा मिलेगा। आपको एक के बाद एक सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपनी जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभाने में कामयाब रहेंगे। यदि कुछ काम को लेकर आ परेशान चल रहे हैं, तो वह दूर होगा। कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है।वष
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग अपने अनुभवों का अच्छा लाभ उठाएंगे और यदि आपको कोई धन संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें जान लगाने से बचना होगा और आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी और आपको आपका रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपका अपने सगे संबंधियों से भी तालमेल बेहतर रहेगा और आप किसी अच्छे लाभ के चक्कर में धन लगाएंगे तो वह भी आपको अच्छा लाभ अवश्य देगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या पहले से परेशान कर रही है, तो आप उसे अनदेखा ना करें और आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों में धैर्य बनाए रखें। यदि आपने जल्दबाजी में कोई काम किया, तो आज आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात कर सकता है। आप आज अपनी गलतियों को लेकर परेशान रहेंगे।
कर्क
आज का दिन आपके लिए कोई विशेष उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा, लेकिन आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना होगा और अपने खान-पान पर ध्यान दें। अत्यधिक भोजन से परहेज रखें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधी समस्या परेशान कर सकती है। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र की कुछ योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं और आपको संतान पक्ष की ओर से आपको मिल सकती है।