Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों को तरक्की के लिए नए-नए मार्ग...

मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों को तरक्की के लिए नए-नए मार्ग खुलेंगे,

आज 09 अगस्त 2024 का राशिफल
मेष-आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत से बढ़कर लाभ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आप एक अच्छा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेंगे। आपको यदि किसी निर्णय को लेने में कशमकश बनी हुई थी, तो आप उसमें अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपके बिजनेस की कोई योजना गति पकड़ेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
वृषभ-आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान किसी प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकती है। परिवार में जश्न का आयोजन रहेगा। आप अपने पिताजी से किसी गलती के लिए माफी मांग सकते हैं। आप काफी कामों को लेकर एक साथ चलेंगे, जिससे आपको व्यस्तता रहेगी। आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा और आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे।
मिथुन –आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी माताजी का कोई पुराना रोग उभरने से आपको समस्या होगी। आप अपने किसी सहयोगी के लिए कोई मदद कर सकते हैं और जीवनसाथी को आप कोई महंगे कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि दिला सकते हैं। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देंगे। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
कर्क –आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे और आप अपनी आय को बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे। आप खूब तरक्की होगी। रचनात्मक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। बिजनेस में किसी काम को लेकर यदि कोई संशय बना हुआ है, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments