रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए दोपहर रायपुर पहुंचे विमानतल पर खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत,महापौर एजाज ढेबर व मुख्य सचिव अमिताभ जैन,कलेक्टर डा.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे,डीजीपी अशोक जुनेजा व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उनकी अगुवानी की। पश्चात वे बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।
बिलासपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी हैलीपैड से साइंस कॉलेज मैदान तक रैली कर रहे हैं।
बिलासपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी हैलीपैड से साइंस कॉलेज मैदान तक रैली कर रहे हैं। उनके साथ नेताओं का काफिला और बड़ा जनसैलाब मौजूद है। तीन महीने में वे तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। थोड़ी देर बाद यहां वे भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा होगी। विधानसभा चुनाव के लिहाज से संभाग की 25 सीटों पर उनकी सभा को अहम माना जा रहा है।
मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। पांच साल में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने इसी साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा ली थी। पीएम के दौरे को लेकर साइंस कॉलेज मैदान को सील कर दिया है। इस मार्ग पर सुबह 10 बजे से छह घंटे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद है।