Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़ये सुन...फिर युवक का विधायक ने पकड़ लिया जबड़ा और दी धमकी,...

ये सुन…फिर युवक का विधायक ने पकड़ लिया जबड़ा और दी धमकी, जनता के मांग पर भड़क गए नेता जी

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विधायक रिकेश सेन एक युवक के साथ अभ्रदता करते दिखाई दिए। पहले तो विधायक ने युवक को समझाया उसके उन्होंने उसका जबड़ा पकड़कर धमकी दी। पूरा मामला विधायक कार्यालय का बताया जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल, मामला कुरूद गांव के नकटा तालाब का नामकरण को लेकर जुड़ा हुआ है। नकटा तालाब का नाम स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर किया गया है। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। विरोध करने बीजेपी विधायक के कार्यालय पहुंचे लोगों के साथ विधायक ने अभद्र व्यवहार किया और एक युवक को धक्का मारकर डराने की कोशिश।

ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के तालाब का नामकरण करना है तो छत्तीसगढ़ के कलाकारों के नाम से होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्गी शारदा सिन्हा बिहार कोकिला के नाम से जानी जाती हैं उनका हम पूरा पूरा सम्मान करते हैं। ग्रामीणों ने कहा गया कि इस तालाब का नाम स्वर्गीय देवदास बंजारे जो कि अंतरराष्ट्रीय पंथी नित्य के धरोहर थे के नाम से होना चाहिए। विरोध के बाद तालाब का नाम लिखे हुए नाम को मिटाया गया।

विधायक के कार्यालय पहुंचे थे लोग

इसी मामले को लेकर बड़ी संख्या में विरोध जताते हुए ग्रामीण विधायक के कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि जिस तालाब का पंथी के महानायक रहे देवादस बंजारे के नाम उसे बदलकर गायिका शारदा सिन्हा के नाम करने की घोषणा क्यों की? जिसके बाद विधायक रिकेश सेन और गांववालों के साथ बहस होने लगी। इस दौरान उन्होंने एक युवक की गर्दन भी पकड़ ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments