Sunday, December 15, 2024
Homeशिक्षारायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन दिनों में 567 आरोपियों को भेजा...

रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन दिनों में 567 आरोपियों को भेजा जेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। रायपुर पुलिस अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बीते तीन दिनों में पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 567 आरोपियों को जेल भेजा है। इसमें 15 आरोपी आर्म्स एक्ट, 60 आरोपी आबकारी एक्ट और 492 गुंडा बदमाशों के खिलाफ अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल भेजा गया है।

राजधानी रायपुर में 11, 12 और 13 नवंबर को नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में थानों प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की है। चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते और अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से चाकू जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट, अवैध रूप से शराब के साथ 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कुल लगभग 206 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। कुल 492 गुंडा और बदमाशों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों और उपद्रवी तत्वों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments