रायपुर। विधानसभा बजट सत्र का बुधवार को समापन हो गया, सत्र 1 मार्च तक चलना था, सत्र की शेष कार्यवाही आज पूरी कर ली गई जिसके चलते सत्र अवसान की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने की।विधानसभा मानसून सत्र अब जुलाई में प्रारंभ होगा।
बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को 11 पेज की कार्यसूची जारी की गई इसमें 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी गई थी जिसमें से 4-5 पर चर्चा हुई। वहीं दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित किया गया। सत्रावसान के संबोधन में स्पीकर डॉ रमन सिंह ने बताया कि मानसून सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में आहूत किया जाएगा।