मेष
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आज सुलझ सकता है। आपको किसी संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है। आपको दांपत्य जीवन में यदि कुछ तनाव लंबे समय से घेरे हुए था, तो वह आज समाप्त होगा। आप आत्मविश्वास अधिक रहने के कारण प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे और उसे पूरा करके ही दम लेंगे। माता जी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
वृष
आज का दिन आपके लिए खर्च में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कुछ बेवजह के खर्चों को लेकर समस्या होगी। आप उन पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करने में लगे रहेंगे। फिर भी कुछ ऐसे खर्च होंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। वैवाहिक जीवन में लंबे समय से चलने वाला तनाव आज दूर होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छा ऑफर आ सकता है
मिथुन
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा, तभी आप खर्चा को सीमित कर पाएंगे। आप के कुछ नए खर्चे भी जुड़ने से आपको अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ेगा। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में आज किसी वरिष्ठ सदस्य का रिटायरमेंट होने से उनके लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी।