
अनंत श्री विभूषित 1008 ज्योतिष पीठाधिश्वर जगतगुरु शँकराचार्य स्वामी श्री अविमुकतेश्वरा नन्द सरस्वती जी महराज जोशीमठ बद्रीनाथ से आज बेमेतरा मे राजू शर्मा, जिला पंचायत रायपुर के सभापति ने भेंट कर तिल्दा पधारने का आमंत्रण दिया
राजू ने अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल सरोरा द्वारा प्रस्तावित गौशाला के लिए किये जा रहें प्रयासों पर चर्चा की. शँकराचार्य महराज ने आशीर्वाद देते हुये जल्द ही तिल्दा पधारने हेतु आमंत्रण क़ो स्वीकार किया