Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़शराब में मिलावट का कोई प्रकरण नहीं हुआ दर्ज

शराब में मिलावट का कोई प्रकरण नहीं हुआ दर्ज

रायपुर। शराब में मिलावट के मामले में अभी तक कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। उक्त जानकारी विधानसभा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधायक ममता चंद्राकर के द्वारा पूछे गए सवाल कि जवाब में दिए।
ममता चंद्राकर ने सदन में मंत्री से जानना चाहा कि कबीरधाम में वर्ष 2021 से 15 फरवरी, 2023 तक शराब की तस्करी व मिलावट के कितने मामले दर्ज हुए हैं ? उक्त मामलों पर विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गयी? लखमा ने बताया कि जिला कबीरधाम में वर्ष 2021 से 15 फरवरी, 2023 तक आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा शराब की तस्करी के दर्ज प्ररकण एवं उस पर की गई कार्यवाही की वर्षवार जानकारी संलग्न प्रपत्र अनुसार है। शराब में मिलावट के कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुए हैं। ममता ने सवाल किया कि क्या कुछ स्थानों में महंगे शराब के बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने की शिकायत प्राप्त हुई है? यदि हाँ, तो किन-किन स्थानों पर एवं विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गयी है? आबकारी मंत्री ने बताया कि यमहंगे शराब के बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments