शासकीयकरण मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ ने किया धरना स्थल पर हवन
तिल्दा नेवरा -जनपद पंचायत तिल्दा परिसर में पंचायत सचिव संघ द्वारा एक सूत्रीय शासकीय करण मांग को लेकर पिछले 14 दिनों से दिए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे सचिवो ने बुधवार को धरना स्थल पर महा अष्टमी पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर पंडित को बुलाकर यज्ञ हवन किया ,हवन में सरकार को सद्बुद्धि के लिए आहुतियाँ दी और पंडाल में उपस्थित लोगो को प्रसाद वितरण किया गया, हड़ताली पंचायत सचिवो ने कहा कि शासन प्रशासन को जगाने और सद्बुद्धि देने आज आयोजन किया गया, धरना स्थल में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई तिल्दा अध्यक्ष चिंतामणी साहू सचिव कोमल प्रसाद साहू ने रोष व्यक्त करते कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,बुधवार को जनपद पंचायत तिल्दा के सभी 101 पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।