Monday, November 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़सतगुरु साईं ईश्वर साहिब का कल नगर आगमन..बजे गाजे के साथ निकलेगी...

सतगुरु साईं ईश्वर साहिब का कल नगर आगमन..बजे गाजे के साथ निकलेगी शोभायात्रा

 

तिल्दा नेवरा हरे माधव परमार्थ सत्संग के सतद्गुरु साईं ईश्वर शाह साहिब का कल मंगलवार  28 फरवरी को नगर आगमन हो रहा है.. सतगुरु के नगर आगमन पर उनके अनुयायियों एवं समाज के लोग काफी उत्साहित है… साईं ईश्वर शाह का शहर आगमन दोपहर 1 बजे होगा..

नगर सीमा में प्रवेश करते ही उनका पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा, साथ ही साईं जी को एक रथ नुमा वाहन में बिठाकर साईं मंदिर रोड पर बने प्रवेश द्वार से बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हरे माधव सत्संग भवन में आकर विसर्जित होगी.. सतगुरु साईं के तिल्दा आगमन पर पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा अध्यक्ष शमन लाल खूबचंदानी के नेतृत्व में भव्य  स्वागत किया जाएगा।

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के मोती देवानी ने बताया कि सतगुरु जी का सत्संग प्रवचन दुर्गा बाड़ा तिल्दा में शाम 5 बजे से  होगा, रात को आम लंगर का भी आयोजन किया गया है.. सत्संग स्थल पर आकर्षक मंच बनाई गई है.. सद्गुरु साईं के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के अध्यक्ष के साथ शहर के गणमान्य मोतीलाल हिंदुजा, पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव किशोर सतपाल, भीमसेन भोजवानी रामचंद् संतवाणी. राम पंजवानी. राजेश कोटवानी शामलाल बालचंदानी,धनराज खत्री सुरेश भागवानी, रमेश सेतपाल मनोज विरानी, राजू भीखवानी महेश भागवानी रमेश रामानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments