
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे दिन की कार्रवाई जारी है। विधानसभा में अजय चंद्राकर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर विशेषाधिकार भंग करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की । इसके साथ ही कहा है कि, विधानसभा की अधिसूचना से पहले मोहन मरकाम को कैसे पता चला कि 2 दिसम्बर को बिल पेश होगा। इस पर संसदीय मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि विशेष सत्र हमने आरक्षण को लेकर बुलाया है। सत्र कैसे आहूत किया जाता है इस प्रक्रिया को आप भली भांति जानते हैं। आरक्षण को लेकर सत्र बुलाया गया है तो भी आपको आपत्ति है। इस बीच पक्ष विपक्ष में तीखी बहस होने लगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मांग रखी कि आरक्षण के मामले में कांग्रेस भानुप्रतापपुर चुनाव में फायदा लेना चाहती है इसलिए आरक्षण पर चर्चा को 9 दिसंबर तक टालने की मांग की। हालांकि विशेषाधिकार मामले पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि वे इस पर अपना फैसला बाद में देंगे। विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया है।