Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने, और जॉइनिंग देने की मांग...

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने, और जॉइनिंग देने की मांग करते अभ्यार्थी,मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम सिंहदेव के बंगले पहुचे ..

रायपुर में मुख्यमंत्री निवास और डिप्टी सीएम सिंहदेव के बंगले के बाहर मंगलवार को भीड़ लगी रही। यह सभी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। जो चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले रिजल्ट जारी करने और जॉइनिंग देने की मांग कर रहे हैं।

सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी हो चुकी है। अगर आचार संहिता लगती है तो उनकी भर्ती रुक सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों ने गुजारिश करते हुए कहा कि, प्लीज कका रिजल्ट जारी करवा दो।

रायपुर में मुख्यमंत्री निवास और डिप्टी सीएम सिंहदेव के बंगले के बाहर मंगलवार को भीड़ लगी रही। यह सभी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। जो चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले रिजल्ट जारी करने और जॉइनिंग देने की मांग कर रहे हैं।

सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी हो चुकी है। अगर आचार संहिता लगती है तो उनकी भर्ती रुक सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों ने गुजारिश करते हुए कहा कि, प्लीज कका रिजल्ट जारी करवा दो।

2018 में निकला था भर्ती के लिए पहला विज्ञापन

रमन सरकार के दौरान अगस्त 2018 में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आचार संहिता और प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद कांग्रेस सरकार ने 2021 में पदों में बढ़ोतरी की थी और 975 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था।

भर्ती के लिए फिजिकल जुलाई 2022 में हुआ। मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई 2023 को हुई। शारीरिक परीक्षा 18 से 30 जुलाई 2023 तक हुई। साक्षात्कार परीक्षा 17 अगस्त से 8 सितंबर 2023 को हुई थी। अभ्यर्थी अब अंतिम चयन सूची की मांग कर रहे हैं।

हाईकोर्ट ने इसके खिलाफ लगी याचिकाएं खारिज की हैं

हाईकोर्ट में भर्ती के खिलाफ याचिकाएं लगाई गई थी। जिसमें याचिकाकर्ताओं का कहना था कि, पुलिस भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से भारी अनियमितता बरती जा रही है। प्लाटून कमांडर के पद पर महिलाओं की भर्ती की जा रही है। लिखित परीक्षा के अंक भी जारी नहीं किए जा रहे हैं। लेकिन सुनवाई करते हुए भर्ती के खिलाफ लगी याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

प्लाटून कमांडर को लेकर विवाद

याचिका के अनुसार कुल पदों में से 247 पद प्लाटून कमांडर के लिए आरक्षित किया गया है। विज्ञापन में स्पष्ट किया गया था कि महिला उम्मीदवार प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगी। इसके बाद भी चार हजार से अधिक महिलाओं को पात्र मान लिया गया है।

इससे पात्र पुरुष उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से बाधित हो गए हैं। इसके साथ ही एक्स सर्विस मैन के लिए 1900 पद स्वीकृत हैं, जबकि कुल पात्र उम्मीदवारों की संख्या ही 450 के करीब हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments