तिल्दा नेवरा-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतभावा में कक्षा नौवीं की 45 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया… सरपंच चंद्रभान वर्मा के विशेष उपस्थिति में बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई\ इस मौके पर सरपंच ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा नौवीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर रही है साधन नहीं होने की वजह से गरीब पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति व जनजाति की छात्रा आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती थी, किंतु जब से सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत हुई है तब से छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है..
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जे,पी धीरज ने कहा साइकिल योजना छात्राओं के आगामी शिक्षा के लिए सहायक सिद्ध होगी उन्होंने बालिकाओं से ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की बात कही.. प्राचार्य ने कहा कि यदि हमारे स्कूल के बच्चे अच्छे नंबरों से पास होते हैं तो न केवल स्कूल की बल्कि गांव के साथ बच्चों के माता-पिता का भी नाम रोशन होता है.. उन्होंने साइकिल मिलने पर बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब बालिकाओं को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.. कार्यक्रम में उपसरपंच केवल राम वर्मा.पंच श्रीमती अनीता वर्मा .व्याख्याता जीवी रमा छवि साहू. मान सेवी शिक्षक देवराज पांडे, धनेश वर्मा, कुमारी चंद्र भामा ध्रुव, विशेष रूप से उपस्थित थे,, कार्यक्रम के पहले रामखेलावन वर्मा के द्वारा सभी छात्र एवं अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया