तिल्दा विकास खंड के ग्राम सरोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत नवी क्लास की छात्राओं को सोमवार को साइकिल प्रदान की गई… इस अवसर पर आयोजित सादे समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच बीआर वर्मा के द्वारा 35 छात्राओं को शासन की नि;शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरित की गई… नई साइकिल देखकर छात्राएं खुश हो गई क्यों कि कई छात्राए काफी दूर से पैदल स्कूल में पढ़ने के लिए आती थी, अब साइकिल मिलने से जल्दी स्कूल आ जाएंगी..
सरपंच बिहारी वर्मा ने छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए कहा कि छात्राओं को साइकिल मिलने से पढ़ने के लिए आते समय होने वाली परेशानी पूरी तरह से दूर हो जाएगी.. उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करें और अच्छे नंबरों से पास होकर स्कूल गांव और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें.. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं गांव के गणमान्य नागरिक एवं पंच मौजूद थे