Saturday, January 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़साहब मुझे गिरफ्तार कर लो ... पत्नी की गला दबाकर हत्या, पत्नी...

साहब मुझे गिरफ्तार कर लो … पत्नी की गला दबाकर हत्या, पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने .

तिल्दा नेवरा-तिल्दा के अटल आवास में रहने वाले एक युवक ने छत पर सो रही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं पुलिस थाने पहुंचकर वारदात की जानकारी देकर अपने आप को पुलिस हवाले कर दिया , पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है…

मिली जानकारी के अनुसार अटल आवास में रहने वाले सागर निर्मलकर ने कुछ ही दिन पहले अन्य जाति की एक नाबालिग से प्रेम विवाह कर लिया था.. हालांकि किसी के द्वारा इस मामले की शिकायतथाना या अन्य किसी अधिकारी से  नहीं की गई थी. कि लड़की नाबालिक है. उसके बाद से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे.. मंगलवार की रात दोनों छत पर सोए हुए थे .. रात को आरोपी सागर निर्मलकर का पत्नी कृति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.. कुछ देर बाद दोनों सो गए.. बुधवार  सुबह 4 बजे सूरज उठा और गहरी नींद में सोई पत्नी कीर्ति का गला दबा दिया उसने तब तक गला दबाए रखा जब तक उसके प्राण नहीं निकले.. वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ देर तक वह पत्नी के सामने में ही बैठा रहा ,बाद में वह सीधे पुलिस थाना पहुंच गया.. थाना में आरोपी ने पुलिस से कहा मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है .. आरोपी के बताने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई .पहले पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया बाद में टी.आई सुदर्शन ध्रुव स्वयं मौके पर पहुंच गए ..बाद में आरोपी को  लेकर पुलिस  मौके पर पहुंच गई तब कृति का शव छत पर सोए हुए हालत में पड़ा हुआ था ..शव का पंचनामा कर उसे जेसीबी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया,, और आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया..\ बताया जाता है कि आरोपी सूरज पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है ..लेकिन गवाह न मिलने के कारण वह मामले से बाइज्जत बरी हो गया था. अटल आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था….
वर्जन
तिल्दा के अटल आवास में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात आरोपी सूरज निर्मलकर ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है… मामले में जो जानकारी सामने आई है दोनों ने प्रेम विवाह किया था उसके बाद से आए दिन विवाद होते रहता था..
टीआई सुदर्शन ध्रुव
थाना तिल्दा नेवरा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments