तिल्दा नेवरा -गौ-सेवा के लिए सीएम भूपेश बघेल के द्वारा किए गए पैरा दान के आह्वान रायपुर कलेक्टर भूरे के द्वारा पैरा दान के लिए की गई अपील का असर धीरे-धीरे एक जन अभियान बनते दिख रहा हैl तिल्दा ब्लॉक के गौठानो में किसान पैरा दान करने पहुंच रहे हैं.. ब्लॉक के गौठान साकरा भूमिया में समिति के अध्यक्ष किसान कांग्रेस जिला रायपुर के कोषाध्यक्ष अशोक कश्यप के नेतृत्व में रोशन कश्यप और मानस कश्यप द्वारा पैरा दान किया गया..
किसान कांग्रेस के रायपुर जिला अध्यक्ष ग्रामीण धर्मेंद्र वर्मा की उपस्थिति में पंचायत सचिव सुनील शर्मा, सहकारी साख समिति साकरा के व्यवस्थापक मैकू सिन्हा, की उपस्थिति में गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं सहित पैरा दान करने वालों को श्रीफल किसान गमछा भेट कर सम्मानित किया गया। धर्मेंद्र वर्मा ने कहा की पैरा दान योजना से ग्रामीणों का जुड़ाव लगातार बढ़ता जा रहा है ग्रामीण और किसान स्वयं से गौ-सेवा के लिए आगे आ रहे हैं और घोटालों में पैरा दान कर एक मिसाल पेश कर रहे हैं पैरा दान कर रहे| किसानों का कहना है कि गौ-ठान आखिर हमारे घर और गांव के गौ माता के लिए ही तो बना है अगर हम पैरा दान नहीं करेंगे तो और कौन करेगा, खेतों में धान कटाई के बाद बचे पैरा को आग लगाने से अच्छा है कि हम सब गौ-माता की सेवा के लिए आगे आए और अपने गौठान में सेवा के लिए पैरा दान करें| खेतों में आग लगाने से पर्यावरण भी दूषित होता है और खेतों की उर्वरक क्षमता घटती है।इस मौके पर धर्मेंद्र वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि नरवा गरवा घुरवा बारी योजना को सफल बनाने गांव थानों में पैरा दान अवश्य करें पैरा को जलाने के बजाय गौठन में दान किया जाए इससे होने वाले प्रदूषण से बचाव व गठान में पशुओं की चारा में लाभदायक सिद्ध हो रहा है|