बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्टाफ ने एक स्वस्थ्य गर्भवती महिला को गलती से अबॉर्शन का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसके पांच माह का गर्भ खराब हो गया। मामला सामने आने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की।
बिलासपुर में गलत इंजेक्शन से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात
होली के जश्न में रायपुर के पुलिस लाइन में कलेक्टर और SSP ने DJ की धुन पर डांस किया। 48 घंटे तक लगातार लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी करने के बाद पुलिसवाले मस्ती के मूड में नजर आए। इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार ने भी जमकर होली खेली।
रायपुर में होली के जश्न में कलेक्टर-SSP का डांस
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में छापेमारी के बाद ED ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है। ED ने 15 मार्च को चैतन्य को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि कोई नोटिस ही नहीं आया है, तो जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता।
भूपेश के बेटे नहीं गए ED दफ्तर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। होली के दूसरे दिन सुबह तीनों एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
कोरबा में कार से टकराई बाइक..3 दोस्तों की मौत
छ्त्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन खेत में पलट गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हैं। इनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, हादसा भानपुरी-लोहंडीगुड़ा मार्ग में घोटिया चौक के पास हुआ है।
सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, 2 घायल
रायपुर में एक 17 साल की नाबालिग की खारून नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने नदी घूमने आया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह पानी में डूबने लगा। उसके दोस्तों ने जब उसे देखा तो बचाने की कोशिश की। लेकिन तैरने नहीं आने की वजह से पानी में कोई नहीं उतरा।
रायपुर में नाबालिग की नदी में डूबने से मौत
साल 2025 का पहले सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने जा रहा है और उसी दिन शनि का मीन राशि में गोचर होने जा रहा है,शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का बड़ा ही अशुभ सहयोग माना जा रहा है जो 100 साल बाद बनने जा रहा है जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से भी पड़ेगा और नकारात्मक रूप से भी।
100 साल बाद सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का शुभ संयोग
लिव-इन में प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला
रायपुर में एक युवती से शादी और नौकरी का झांसा देकर जालसाज ने 5.38 लाख रुपए ठग लिए। उसने कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर है, उसकी भी नौकरी लगवा देगा। फिर उसने युवती से करीब साढ़े 5 लाख रुपए वसूल कर लिए। फिर फोन बंद करके फरार हो गया।
रायपुर में लड़की को शादी और नौकरी का ऑफर दिया
भोपाल में एक बदमाश ने डेयरी में घुसकर एक बछड़े का गला रेत दिया। दो गायों पर चाकू से हमला किया। एक गाय की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना चांदबाड़ी पिपलानी क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसे जेल भेज दिया।