Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़हमर राज पार्टी ने घोषित किए 19 प्रत्याशियों की पहली सूची

हमर राज पार्टी ने घोषित किए 19 प्रत्याशियों की पहली सूची

रायपुर। हमर राज पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें भानुप्रतापुर से पूर्व आईपीएस अकबर राम कोर्राम को दोबारा उतारा बनाया गया है। वहीं मंत्री मोहन मरकाम के खिलाफ कोंडागांव से नकुराम नेताम को मैदान में उतारा है। हमर राज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों का विकास आदिवासियों के अनुरूप नहीं हो पाया इसलिए इस बार चुनाव मैदान उतरे हैं और पहली सूची में 19 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार रहे है।

जारी सूची के अनुसार प्रतापपुर से श्रीमती गीता सोन्हा, सामरी से परसुराम भगत, लुंड्रा से अनुक प्रताप सिंह टेकाम, खरसिया से भवानी सिंह सिदार, रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर, बिल्हा से शिव नारायण ध्रुव, मस्तूरी से सुख राम खूंटे, सरायपाली से बिरितिया चौहान, बसना से जगदीश सिदार, कसडोल से सुश्री परमेश्वरी पैकरा, संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी, डोंगरगांव से छत्तर राम चंद्रवंशी (छत्रपाल), खुज्जी से श्रीमती ललिता पैकरा, मोहला मानपुर से युवराज नेताम, भानुप्रतापपुर से अकबर राम कोर्राम, कोंडागांव से पनकु राम नेताम, नारायणपुर से राम लाल उसेंडी, बस्तर से लखेश्वर बघेल तथा बीजापुर से अशोक तलांडी शामिल है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments