Tuesday, February 11, 2025
Homeखेलहैदराबाद ने कोलकाता को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक का शतक;...

हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक का शतक; नीतीश राणा-रिंकू सिंह का अर्धशतक बेकार

आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया है. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ने कोलकाता को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.

नराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 14 अप्रैल (शुक्रवार) को हुए मुकाबले में उसन कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स ने कोलकाता को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. रिंकू सिंह ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. हालांकि इस बार वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

229 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही है और उसने 0 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट खो दिया. गुरबाज को भुवनेश्वर कुमार ने उमरान मलिक के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर (10 रन) मार्को जानसेन की गेंद पर चलते बने जिससे स्कोर दो विकेट पर 20 रन हो गया. फिर अगली गेंद पर सुनील नरेन भी पवेलियन चलते बने.बीस रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान नीतीश राणा और एन. जगदीशन के बीच 62 रनों की तूफानी साझेदारी हुई.

इस दौरान नीतीश राणा ने उमरान मलिक के एक ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए कुल 28 रन बटोरे, हालांकि उस ओवर मेंराणा को जीवनदान भी मिला था. जगदीशन को स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने कैच आउट कराया. जगदीशन ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाएजिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. सनराइजर्स को पांचवीं सफलता जल्द ही मिल गई, जब आंद्रे रसेल (3) को मयंक मार्कंडे नेचलता कर दिया. 96 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद नीतीश राणा और रिंकू सिंह के बीच 38 गेंदों पर 69 रनों की साझेदारी हुई.

नीतीश राणा 17वें ओवर में टी. नटराजन की गेंद पर आउट हुए, तब टीम का स्कोर छह विकेट 165 रन था. नीतीश राणा ने पांच चौके औरछह छक्के की मदद से 41 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. यहां से रिंकू सिंह (नाबाद 58 रन) ने तूफानी बैटिंग करके कोलकाता को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की. आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 32 रन चाहिए था, लेकिन वह आठ रन ही बना सकी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments