चरामेति फाउंडेशन 172 से ज्यादा वैवाहिक समारोह में पौधे भेंट कर चुकी है
दीपका। कोरबा निवासी श्री चंद्रभूषण महतो एवं श्रीमती भुवनेश्वरी महतो के द्वितीय पुत्री सौ. कां. निशा का विवाह बालको निवासी श्री भागवत जायसवाल एवं श्रीमती अनिता जायसवाल के सुपुत्र चि. स्वतंत्र जायसवाल से साथ 2 दिसंबर 2022 को सम्पन्न हुआ। इस विवाह में बिटिया को अन्य सामग्रियों के साथ भाई प्रशांत महतो ने दहेज में 101 पौधे दिए गए जिसमें विभिन्न फलदार, छायादार पौधे शामिल है। 101 पौधों के साथ महतो परिवार में तीसरी बेटी विदा हुई तथा मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में पौधे भेंट किए गए।
भाई प्रशांत महतो चरामेति फाउंडेशन के माध्यम से नित मानवता के लिए विभिन्न सेवाओं का संचालन करते है जिसमें से वृक्ष सेवा विश्व सेवा अभियान सबसे बड़ा प्रकल्प है। इस अभियान की शुरूआत 10 नवंबर 2017 को की गई थी और हसदेव नदी के पावन तट ग्राम तरदा में 1 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है जिसमे से प्रथम दो चरणों मे 3000 वृक्ष रोपित किये गए है। विगत वर्ष के 1700 पौधे संरक्षित है और इसके संरक्षण के लिए 2 कार्यकर्ता रखे गए जो उसके खाद पानी आदि की व्यवस्था करते है। 27 अप्रेल 2018 को बहन मनीषा महतो के विवाह कार्यक्रम में उपहार में पौधे देने की परंपरा की शुरुआत की गई और इन साढ़े चार सालों में 172 से ज्यादा वैवाहिक समारोह में पौधों को भेंट करने की परंपरा जारी है। फाउंडेशन के विभिन्न कार्यकर्ताओ ने भी अपने बहनों के विवाह में उपहार में पौधे भेंट किये।
प्रशांत महतो बताते है इस विचार की उतपत्ति के पीछे कई कारण है जिनमे से प्रमुख जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संतुलन के प्रति भावनात्मक रूप से लोगों को जोडऩे की कोशिश एवं वैवाहिक समारोह में महंगे खर्चीले अनुपयोगी गिफ्टों को रोकने की कोशिश है कोई भी गिफ्ट सामान या तो कई घरों में घूमते रहता है या फिर कुछ समय में अनुपयोगी हो जाता है लेकिन शिद्दत से लगाया एक वृक्ष सैकडों सालों तक कॉर्बनडाई ऑक्साइड अवशोषित कर ऑक्सिजन उत्सर्जित करता रहेगा। प्रशांत महतो ने 2017 में अपने विवाह के दौरान भी कार्ड में गिफ्ट के बजाय नई पुरानी किताबें लाने की अपील की थी और आज चरामेति फाउंडेशन के इन सभी छोटे छोटे प्रयासों से विभिन्न समाजों में दशगात्र, षष्ठी, आदि कार्यकर्मो में भी पौधे आदान प्रदान का चलन बढऩे लगा है।
चरामेति फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष दुर्गेश साहू एवं प्रतीक साहू ने नवदम्पति को भगवत गीता उपहार में प्रदान किया एवं इस अवसर पर कोरबा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, विशाल शुक्ला, राज जायसवाल, श्री बालाजी जनकल्याण ट्रस्ट के जसबीर अहलूवालिया, प्रगतिशील जायसवाल कलार समाज के पदाधिकारियों में देव कुमार कौशिक, श्री कामता जायसवाल, श्री बालगोविंद जायसवाल, श्री जितेंद्र जायसवाल, कार्यकर्ताओ में निर्मल जायसवाल आशीष महंत, आकाश दास, आशीष महतो, कैलाश महतो, नीलेश जायसवाल, राहुल जायसवाल, कान्हा जायसवाल, राकेश जायसवाल, पुखराज महतो, लंबोदर कौशिक, सोमेश कौशिक, अंश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।