रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018 -19 से नवंबर 2022 के मध्य केंद्र सरकार से डीएमएफ मद में राज्य सरकार को कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 21 दिसंबर 2022 तक राज्य सरकार द्वारा डीएमएम मद से संबंधित नियमों में कोई संशोधन नहीं किया गया है।