Tuesday, February 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़21 साल के दूल्हे ने 52 साल की दुल्हन से की शादी,...

21 साल के दूल्हे ने 52 साल की दुल्हन से की शादी, बोली- हम इनको तीन साल से…

शादी किसी के भी जीवन में खास मौका होता है. ऐसे कई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जो काफी मजेदार हैं और यूजर्स इन्हें देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाते. हालांकि कुछ शादियां ऐसी होती हैं, जो अलग तरह की मिशाल पेश करती हैं. लोग सोचने के लिए विवश हो जाते हैं.

कहते हैं शादी के लिए प्यार और सम्मान बहुत जरुरी होता है. शादी एक बहुत बड़ा फैसला होता है, जिसे ताउम्र निभाना होता है. इसलिए कहते हैं कि शादी के फैसले को बहुत सोच समझकर लेना चाहिए. हालांकि दिल मिले तो ना उम्र के फासले मायने रखते हैं ना शक्ल सूरत. ऐसे ही शादी के कई मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस पोस्ट में हम आपके लिए एक सबसे अलग दिखाने जा रहे हैं. शादी के फोटो में 21 साल के एक लड़के ने 52 साल के एक लड़के से शादी कर ली.

लड़के का कहना है कि शादी कर ली है मैंने. प्यार की कोई उम्र नहीं होती. इंसान का दिल देखा जाता है, दिल अच्छा तो सब अच्छा. वहीं 52 साल की दुल्हन कह रही है, मुझे इन पर पूरा भरोसा है. 3 साल तक मैंने इन्हें देखा है. लोगो ने कमेंट भी किए हैं. एक ने लिखा है, शर्म नहीं आई मां के बराबर महिला से शादी करते हुए. एक दूसरे यूजर ने लिखा, बेटियां अब बेटों के बराबर हैं. जब आदमी बेटी के बराबर से शादी कर सकता है तो औरत अपने बेटे के बराबर से क्यों नही कर सकती??? सबकुछ जायज है अब इस कलयुग में.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments