Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़मोदी-योगी और राहुल की पिचकारियों से बरसेंगे होली के रंग,मोदी का मास्क...

मोदी-योगी और राहुल की पिचकारियों से बरसेंगे होली के रंग,मोदी का मास्क और भगवा गुलाब की जबरदस्त डिमांड

होली का बाजार: हर्बल गुलाल 120 हर्बल रंग 4000 तक किलो..

तिल्दा नेवरा-होली नजदीक है। होली दहन की तैयारी में संगठन जुटे हुए हैं तो होली मानने को हर कोई आतुर है।इस त्यौहार की खुशी बाजार में भी नजर आने लगी है।पिचकारियों,तरह-तरह के रंगों वह गुलाल की अस्थाई दुकानें फुटपाथ पर सजी है,तो बड़े दुकानों पर भी उल्लास नजर आ रहा है।दुकानदारों को अच्छा सीजन निकालने की उम्मीद है।होली दहन 24 मार्च को जबकि होली 25 मार्च को मनाई जाएगी।

रंग गुलाल के थोक विक्रेता रमेश विरानी ने बताया कि हर्बल रंगों की अधिक मांग है।यह लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते। इसमें अरारोट वह फूल पत्तियों का इस्तेमाल होता है।जबकि सामान्य गुलाल सोप स्टोन पाउडर और केमिकल से बनता है। यह त्वचा आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैंर।व्यवसायी रवि मोटवानी ने मनीष भोजवानी के अनुसार हर्बल गुलाल बाजार में 100 से 120 रुपए किलो बिक रहा है ।जबकि रंगोली का गुलाल 10 से 40 किलो है ।असली और नकली रंग पहचान के लिए उसे पानी में डालकर देखे। हल्का गुलाल पानी में सतरह पर बैठ जाएगा, जबकि अच्छा गुलाल पानी में घुल जाता है। असली हर्बल रंग 40 का 10 ग्राम और केमिकल्स युक्त रंग पांच से सात रुपए का 10 ग्राम बिक रहा है। रंग पिचकारियों के बाजार में अब भी चीनी आइटम्स की अच्छी घुसपैठ है। हां यह जरूर है कि लोग स्थानीय को प्राथमिकता दे रहे हैं।

फाग बम–जलने पर उड़ेगा गुलाल:बच्चों के लिए गुलाल गन करीब 150 में उपलब्ध है।इसमें गुलाल भरते ही और प्रेस करने पर गुलाल के गुब्बार निकलते हैं। फाग बम जलने पर गुलाल के फव्वारा छोड़ता है।पीएम मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के साथ राहुल गांधी के फोटो वाली पिचकारी बच्चों को लुभा रही है।इसी तरह योगी का बुलडोजर मोदी का मास्क और भगवा गुलाब की बाजार में जबरदस्त डिमांड है, इसके आलावा विभिन्न मास्क.हस्पाइडर-मैन,छोटा भीम,व अन्य कार्टून कैरेक्टर के फोटो वाली पिचकरिया काफी समय से ट्रेड में है।

रंग-गुलाल खेलने से पहले ग्लिसरीन-वैसलीन लगा ले:चर्म रोग पी के निगम  ने बताया कि असली अर्थात रासायनिक युक्त रंग ऊपरी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में रंग में सीसा,जस्ता की मात्रा होती है।नाक-मुंह में जाने पर घबराहट, बेचैनी हो सकती है, चक्कर आ सकते हैं। बाल झड़ने लगते हैं।रंग-गुलाल लगाने से पहले अच्छा तेल वैसलीन ग्लिसरीन लगा लेना चाहिए।इससे हानिकारक रंग ब्लड सेल्स तक नहीं पहुंच पाएगा।

योगी का बुलडोजर मोदी का मास्क और भगवा गुलाब की जबरदस्त डिमांड:होली में योगी का बुलडोजर वाली बुलडोजर टैंक  पिचकारी के साथ मोदी का मास्क और भगवा गुलाल की बाजार में जबरदस्त डिमांड है.दुकानदार रवि मोटवानी ने बताया कि भगवा गुलाल थोक में भारी मात्रा में बिक चुका है..ग्राहक अन्य गुलाब के साथ भगवा गुलाल जरूर ले रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments