Saturday, July 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़चोरी का मामला -दो दिन बाद तक मुकदमा लिखाने को भटकता...

चोरी का मामला -दो दिन बाद तक मुकदमा लिखाने को भटकता रहा पीड़ित,चोरो के चहरे सामने आने पर, प्रार्थी को थाना बुलाकर एएसआई ने किया अज्ञात चोरो विरुद्ध FIR

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

तिल्दा नेवरा-पुलिस थानों में अविलंब एफआईआर दर्ज करने के पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशों को थानों पर तैनात अधिकारी एवं कार्मिक पलीता लगा रहे हैं। पीडि़तों एवं परिवादियों को ठीक तरह से सुनना तो दूर उनकी रिपोर्ट तक नहीं ली जा रही है।ऐसा ही एक मामला तिल्दा थाना का सामने आया है,रात को घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से साफ इनकार कर आवेदन लेकर बिना पावती दिए उसे चलता कर दिया.

उल्लेखनीय है की 25 मई की रात श्रीचंद बालचंदानीके घर अज्ञात चोर घर के ऊपर प्रथम तल पर बन रहे मकान के लिए बनी सिढी से चढ़कर नीचे घर के अंदर आए और वहां रखा दुकान का सामान और बरामदे में लगी एलईडी को उखाड़ कर लगभग 70 हजार कीमत का सामान चोरी कर ले गए.. 25 मई की रात घटी इस घटना की रिपोर्ट जब लिखाने के लिए प्रार्थी थाना पहुंचा तो पहले थाने में बैठा पुलिस अधिकारी उनसे उल्टे-जवाब करने लगा और FIR दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया.. बाद में एक आवेदन लेकर बिना रिसिप्ट दिए उसे चलता  कर दिया.. उसके बाद प्रार्थी रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा’

केमरे में कैद हुआ आरोपी का चहरा साफ दिखाई दे रहा है .

मजेदार बात यह है की दूसरे दिन भी प्रार्थी के घर चोर चोरी करने पहुंच गए,हालांकि घर के लोगो के जग जाने के कारण वे  भाग निकले, लेकिन जब चोर लगातार तीसरे दिन उनके घर चोरी करने पहुंचे तो घर के युवाओं ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगाई और तत्काल पुलिस को सूचना भी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन अज्ञात चोर अपनी बाइक को छोड़कर घर के पीछे वाले रोड की तरफ भाग गए। बाद में पता चला कि पुलिस ने कुछ युवकों को जो की भाटापारा ग्रामीण थाना के रहने वाले है को पकड़ लिया और उन्हें पूछताछ के लिए थाना ले आई .सुबह लगभग 3 बजे दो युवक घर के पास संदिग्ध साफ दिख रहे है जो  सीसी कैमरे में भी कैद हुए हैं.

उधर सुबह होने पर थाना के एएसआई शंकर लाल वर्मा ने प्रार्थी को थाना बुलाकर रिपोर्ट दर्ज करानेने को कहा.प्रार्थी के बताए अनुसार पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है की कि पुलिस ने पांच युवकों को संदिग्ध हालत में पूछताछ के लिए थाने में बिठाया है.इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है.

मौके पर छोडकर भागे बैक को पुलिस ने किया जप्त

उधर पुलिस के द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखे जाने को लेकर व्यापारियों में रोज व्याप्त है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं व्यापारी संघ ने पुलिस के कार्यशैली की निंदा की है। व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं गृहमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री टैंक राम वर्मा से करने की बात कही है.

उधर जब इस संदर्भ में तिल्दा नेवरा थाना के ऐएसआई एवं मामले के विवेचक शंकर लाल वर्मा से वर्जन लेने के लिए उनके तीन मोबाईल के अलग-अलग नंबरों पर कॉल किए गए तो उन्होंने मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments