रायपुर- रायपुर की खमारडीह पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है. जो शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चुराता था.. मोटरसाइकिल चुराने के लिए गाव से पास की स्टेशन से ट्रेन से रायपुर जाता था. और दो पहिया वाहन चोरी कर गांव लौट आता था.उसने 6 महीने के भीतर अलग-अलग इलाके से 10 गाड़ियों की चोरी कर घर छुपा रखी थी.पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर उसे धर दबोचा और उनके पास से सभी चोरी की गाड़ियां बरामद की है .
बताया जाता है की खम्हारडीह पुलिस 25 मई को एक स्कूटी चोरी के मामले में जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध आरोपी के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने धरसींवा में खौना डेरापारा गांव के रहने वाले करण नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने चोरी करने की बात स्वीकार करने के साथ चोरी करने का पूरा तरीका उगल दिया।
चोरी करने के लिए ट्रेन से रायपुर आता था आरोपी
आरोपी करण ने पुलिस को बताया कि, वह सिलयारी स्टेशन से ट्रेन में बैठकर रायपुर आता था। रायपुर के अलग-अलग इलाकों में घूमते रहता था। आरोपी ने सिविल लाइन, सरस्वती नगर, खम्हारडीह, रेल्वे स्टेशन के पास से अलग-अलग कम्पनी की करीब 10 गाड़ियों की चोरी की। इन गाड़ियों में करीब 6 एक्टिवा और बाकी अन्य गाड़ियां है। जिनकी कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपए है।
यह आरोपी इतना शातिर था कि, अपने पास मास्टर चाबी रखा हुआ था। आरोपी ने पिछले 6 महीने में करीब 10 गाड़ियों की चोरी की है। कुछ गाड़ियों को आरोपी ने पेट्रोल रहने तक चलाया, फिर उसे लावारिस हालत में किसी भी जगह पर छोड़ दिया। पुलिस ने इन गाड़ियों को भी बरामद किया है।