Saturday, July 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़संत बालक दास महाराज के नेतृत्व में. प्रशिक्षित गौ-सेवको ने की CM...

संत बालक दास महाराज के नेतृत्व में. प्रशिक्षित गौ-सेवको ने की CM विष्णु देव से मुलाकात ,सौपा ज्ञापन

रायपुर-छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग मे कार्य आधारित पर कार्य करने वाले छ.ग प्रशिक्षित गौ-सेवक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री संघ ने छ.ग गौसेवा आयोग के संरक्षक संत बालक दास महाराज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर एक मांगपत्र और पुष्प भेंट किया.

जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत और जिला मुंगेली से पुष्पकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज पशुधन विकास विभाग का कार्य करते हुए 25 वर्ष हो गए हैं. पर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। हम लोग विभाग का सभी प्रकार का कार्य करते आ रहे है जिनका मानदेय मिलने में ही कई साल लग जाता है जिससे परिवार का पालन पोषण में दिक्कत आ रहा है.हालातये है कीकई साथी लंबे समय सेवा देने के बाद निराश होकर दूसरा काम करने को मजबूर हो रहे है.गौमाता की सेवा देने वाले कई मित्र घायल हो जाते है, और मौत हो चुकी है, लेकिन बीमा नही होने के कारण किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिलता है ।

संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हमारी कार्य आधारित से मिलने वाली राशि को तत्काल बंद करके एक सम्मान जनक एक निश्चित मासिक मानदेय दिया जाए। 2005 में तत्कालीन पशुपाल मंत्री ननकी राम कंवर के द्वारा 1250 राशि की मासिक मानदेय की घोषणा की गई थी.लेकिन अमल नहीं हुआ । भाजपा के शासन कार्यकाल में  दूसरी बार मुख्यमंत्री बने डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर इसी तरह की मांग की गई थी, वर्तमान मुख्यमंत्री से मिलकर के हमें बहुत ही प्रसन्नता हुई हमने जो मांग पत्र उन्हें सौपा है उस पर  मुख्यमंत्री ने विचार कर समाधान करने का भरोसा देते कहा गांव-गांव में जाकर गोमाता की सेवा कर रहे हो  यह कार्य  सराहनीय है। आपके मांग पत्र पर प्रथमिकता से  विचार कर और समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर प्रेमलाल दिनकर, विष्णु दास वैष्णव, सम्मेलाल कश्यप, प्रकाश नेताम, विनोद देवांगन, मनीष कुमार साहू, किशोर साहू ,राजनांदगांव से  डोंगेंद्र झंगेल, धर्मेश साहू, पूनम चंद वर्मा, रायगढ़ से युवराज चौधरी, गौरी शंकर ,महासमुंद से कृष्ण कुमार सिन्हा, डोमन यादव, पुण्यकेतन साय, भागीरथी भोई, राजू राम, क्षत्री झम्मन साहू, भरत यादव धनुर्जय, कोरबा से मनोज भारद्वाज, रायपुर से भूषण देवांगन, बेमेतरा से योगेश सिन्हा, मुंगेली से धनलाल मिरि, सूरजपुर से विष्णु यादव,के साथ और कई जिलों से आए सेवक उपस्थित थे।प्रेमलाल दिनकर ने सी एम से मुलाकात कराने के लिए संत श्री बालक दास जी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments