बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिलेके लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी में आंगलबाड़ी गया 3 साल का मासूम नाले में बह गया। लगभग 8 घंटे गुजर जाने के बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं मिला है।पुलिस की टीम के साथ पहंचे गोताखोर मासूम नैतिक सिंह की खोजबीन कर रहे है।
जिले में बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर है।नैतिक रोज की तरह मंगलवार को भी आंगनबाड़ी गया हुआ था। आंगनबाड़ी से वह नाले तक चला गया। उसके बाद से वो लापता है।बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी के बाजू से निकलने वाले नाले से मासूम लापता हुआ है।
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों की मदद से पुलिस खोजबीन कर रही है। वहीं परिजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है।