भारत सरकार तत्काल करे पहल
नई दिल्ली। बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा रही है। इसमें हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि हिंदुओं की सुरक्षा के लेकर कदम उठाना जरूरी है। भारत सरकार को उनके लिए दरवाजे खोल देने चाहिए। उनको तुरंत भारत में शरण देनी चाहिए, जिससे उनकी जान को बचाया जा सके। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर अपने विचार साझा किया। उन्होंने हिंदुओं से हनुमान चालीसा पढऩे को कहा है।
उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए बांग्लादेश के हालातों के बारे में पता चला है। वहां की स्तिथि बहुत ही खतरनाक है। यह पता चला है कि हिंदू भाई-बहनों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर हमारी आस्थाओं पर हमला किया जा रहा है। मंदिरों में तोडफ़ोड़ हो रही है। केंद्र सरकार से बस यही अपील करते हैं कि बांग्लादेश के हमारे हिंदू भाई-बहनों के लिए भारत के द्वार खोल दें। हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर बहुत ही चिंता हो रही है। बांग्लादेश में सभी हिंदु भाई-बहन एकता बनाकर रखें।