छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राज्य की राजधानी रायपुर बीजेपी और कांग्रेस के दावेदार अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही राज्य की एक मात्र सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। रायपुर दक्षिण सामान्य वर्ग की सीट है जिस कारण से यहां दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। कांग्रेस इस सीट के लिए कई स्तर पर सर्वे कर रही है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर बीजेपी रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल की पसंद को मौका दे सकती है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से 2023 में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीते थे। बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे हैं। इस सीट को उनका गढ़ माना जाता है। बृजमोहन को इस बार पार्टी ने रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया था। सांसदी का चुनाव जीतने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया था।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के कई नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि पार्टी सूत्रों को कहना है कि इस सीट पर पहली पसंद बृजमोहन अग्रवाल की होगी। बृजमोहन अग्रवाल इस सीट को अपना घर बना चुके हैं और बीजेपी की जीत का दावा कर चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा था कि पूरी कांग्रेस इस सीट पर अपनी ताकत लगा दे फिर भी यहां कमल खिलेगा क्योंकि यह मेरे लिए सीट नहीं बल्कि मेरा घर है।
वहीं, कांग्रेस में भी इस सीट पर कई दावेदार हैं। विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का पूरा फोकस इस विधानसभा सीट पर है। कांग्रेस ने अपने स्तर पर उम्मीदवारों के नाम का सर्वे कराया है। सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट भी इस सीट के लिए सर्वे करवा रहे हैं। इसके साथ ही पायलट ने वार्ड प्रभारियों को भी कई टास्क दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और कांग्रेस यहां से किसी युवा नेताओं को टिकट दे सकती हैं। युवाओं को दांव लगाने की अटकलें चल रही हैं। हालांकि दोनों ही पार्टियों का कहना है कि उम्मीदवार कौन होगा इसका अंतिम फैसला पार्टी हाई कमान को तय करना है।
महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ-साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है।