अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एयरपोर्ट से दिसंबर में नियमित हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग 19 दिसंबर से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट में हवाई सेवा शुरू करेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। बता दें कि अंबिकापुर एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम मोदी ने हाल ही में वर्चुअल रुप से किया था। इसके बाद से फ्लाइट के नियमित संचालन का इंतजार हो रहा था। हालांकि शेड्यूल जारी होने के बाद बीजेपी नेताओं ने इसे मजाक बताया है। बता दें कि अंबिकापुर से बिलासपुर की दूरी करीब 220 किमी है
भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने कहा कि इसमें कौन सफर करेगा। लोगों की मांग रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी सेवा की है। अंबिकापुर-बिलासपुर का संचालन लोगों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि यह रूट पूरी तरह से फेल हो जाएगा। वहीं, व्यापारी वर्ग का भी कहना है कि यह सुविधा किसी औचित्य की नहीं है। लोगों की डिमांड के अनुसार, फ्लाइट सेवा की शुरुआत करनी चाहिए।
सप्ताह में तीन दिन मिलेगी फ्लाइट
शेड्यूल के अनुसार अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी। बता दें कि अंबिकापुर से बिलासपुर तीन से साढ़े तीन घंटे में सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। ऐसे में इस रुट पर फ्लाइट के संचालन को लेकर लोगों ने औचित्यहीन बताया है। लोगों का कहना है अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी और दिल्ली के लिए फ्लाइट सुविधा की शुरुआत होने से लोगों के साथ-साथ व्यापार को भी लाभ मिलता।
जानें क्या है फ्लाइट का शेड्यूल
अंबिकापुर से फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 50 मिनट में रवाना होगी और बिलासपुर 1 बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी। यानी बिलासपुर से अंबिकापुर की दूरी 55 मिनट में पूरी कर ली जाएगी। वहीं, यह फ्लाइट बिलासपुर से 2 बजकर 10 मिनट में रवाना होगी और 3 बजकर 5 मिनट में अंबिकापुर पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार, इस रुट में सफर करने वाला प्लेन 72 सीटर होगा। अंबिकापुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के संचालन के लिए लंबे समय से डिमांड हो रही है। 2021 में एयरपोर्ट के विस्तार को स्वीकृति दी गई थी। अक्टूबर महीने में पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट का शुभारंभ किया था। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद से इसमें फ्लाइट के संचालन की मांग की जा रही थी।