Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़‘बोले चूड़ियां’ गाने पर लड़की ने किया खूबसूरत डांस, वायरल वीडियो देखकर...

‘बोले चूड़ियां’ गाने पर लड़की ने किया खूबसूरत डांस, वायरल वीडियो देखकर नजाकत और अदा की फैन हुई इंटरनेट की जनता

‘बोले चूड़ियां’ गाने पर लड़की ने किया खूबसूरत डांस, वायरल वीडियो देखकर नजाकत और अदा की फैन हुई इंटरनेट की जनता
लेडीज संगीत से लेकर शादी-ब्याह तक के फंक्शन में आज भी ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का ‘बोले चूड़ियां’ गाना लड़कियों के डांस की फेवरेट चॉइस रहता है।

तिल्दा नेवरा ‘बोले चूड़ियां, बोले कंगना…’ गाने पर शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ ऋतिक रोशन और करीना कपूर का आइकोनिक परफॉर्मेंस किसे नहीं याद होगा। साल 2001 में रिलीज हुई ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का यह गाना आज भी इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आता है। इस गाने पर शादी और लेडीज संगीत में लड़कियों को परफॉर्म करता देख सभी परिवार वालों के दिल खिल जाते है।

इस गाने को लेकर आम राय भी यहीं है कि इसे ऐसे मौकों के लिए ही बनाया गया है। सोशल मीडिया पर एक लड़की का इसी गाने पर डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बैंगनी कलर की साड़ी पहने हुए एक लड़की ऋदम में डांस करती नजर आती है। कमेंट्स में यूजर्स उसके स्टेप्स और अदाओं की तारीफ करते नहीं थक रहे है।

‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म के हिट गाने पर डांस करते हुए लड़की पूरा एफर्ट लगाती है। बैंगनी रंग की साड़ी पहने हुए वह इस गाने के स्टेप्स को बड़ी ही आसानी से परफॉर्म करती है। इस गाने पर वह वीडियो में करीना कपूर और रानी मुखर्जी के स्टेप को कॉपी करती नजर आती है। इंस्टाग्राम पर हिमानी थपलियाल आए दिन अपने डांस की ऐसी ही वीडियो पोस्ट करती रहती है।

बताते चले कि ‘बोले चूड़ियां’ गाने को जतिन-ललित, अमित कुमार, सोनू निगम, अलका याग्निक, उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था। यह गाना आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना रिलीज होने के समय में था। आज भी लोग इस एवरग्रीन गाने पर परफॉर्म करना काफी पसंद करते है।

वायरल वीडियो में लड़की का डांस देखकर यूजर्स काफी ज्यादा खुश है और कमेंट्स में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- नग्नता के इस युग में, यह देखना अच्छा है कि कुछ लोगों को कला, समझदार मनोरंजन के लिए पसंद किया जा रहा है । दूसरे ने कहा कि इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई।

तीसरे यूजर ने लिखा कि आप अपनी चमक से हर किसी को फींका कर रही है। चौथे ने कहा कि शाहरुख की फिल्म के गाने का क्रेज आज भी खत्म नहीं हो रहा है। ज्यादातर यूजर्स पर्पल साड़ी में डांस कर रही लड़की के फैन हो गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments