Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़चरित्र शंका को लेकर पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या :पहले...

चरित्र शंका को लेकर पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या :पहले दोनों पैर अलग किए, फिर सिर पर कुल्हाड़ी धंसा दी

मनेंद्रगढ़-छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत जिले में केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम सोकोबरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, बेरहम पति ने पहले पत्नी के दोनों पैर काट दिए, फिर सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी महिला के सिर पर ही धंसी हुई थी। रविवार देर रात 2 बजे वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के ग्राम सोकोबरा निवासी महा सिंह उर्फ बंटी (23 वर्ष) को शक था कि उसकी पत्नी चंद्रावती (22 वर्ष) का किसी से अफेयर चल रहा है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। रविवार रात को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था,। इस दौरान चंद्रावती गुस्से में घर से बाहर निकलकर आंगन में आ गई।

गुस्से में लाल महा सिंह भी उसके पीछे-पीछे आ गया। इसके बाद तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी से पहले चंद्रावती के दोनों पैर काटे इसके बाद सिर पर जोरदार वार किया। जिससे कुल्हाड़ी सिर में धंस गई। पति-पत्नी के विवाद के बीच परिवार का कोई नहीं आया।घटना की सूचना मृतका चंद्रावती के ससुर और आरोपी के पिता ब्रजभान सिंह ने केल्हारी थाने में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मनेंद्रगढ़ एसडीओपी ए टोप्पो ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह चरित्र शंका ही सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी महा सिंह की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments